Class 12 Chemistry Objective Question in Hindi pdf 2023

Class 12 Chemistry Objective Question in Hindi

यहाँ हमने 12th Class Chemistry के 101 अति महत्वपूर्ण objective question दिये हैं। ये pdf मे भी उपलब्ध हैं। इसे आप download कर सकते हैं या फिर बिना download किए हुए बिना भी वैबसाइट पर पढ़ सकते हैं। ये सभी प्रश्न परीक्षा के पॉइंट से बहुत महत्वपूर्ण हैं।

Chapter 1 ⇒ ठोस अवस्था

1. फलक केंद्रित एकक कोष्टिका (FCC )  में परमाणु होते है

(A ) 1
(B ) 2 
(C) 3
(D ) 4

ANSWER ⇒ (D)

2. निम्नलिखित में कौन प्रतिचुंबकीय है

(A) Cr3+
(B) V2+
(C) Sc3+
(D) Ti3+

Answer ⇒ (C)

3. निम्नलिखित में से बेरवादार ठोस कौन-सा है

(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) सामान्य लवण
(D) ग्लास

Answer ⇒ (A)

4. घनाकार क्रिस्टल में ब्रेबेस जालकों की संख्या होती है

(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 14

Answer ⇒ (A)

5. फलक केन्द्रित इकाई सेल में चतुष्फलकीय रिक्तियों की कुल संख्या होती है

(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Answer ⇒ (B)

6. धनायन अन्तराकाश स्थान में कौन उपस्थित हो जाते हैं

(A) फ्रेंकेल दोष
(B) शॉटकी दोष
(C) रिक्तिका दोष
(D) धातु न्यूनता दोष

Answer ⇒ (A)

7. शॉट्की दोष में क्या  पाया जाता है

(A) NaCl
(B) KCl
(C) CSCl
(D) इनमें से सभी में

Answer ⇒ (D)

8. पारा  का प्रतिरोध  शून्य हो जाता है

(A) 4k पर
(B) 10k पर
(C) 20k पर
(D) 25k पर

Answer ⇒ (A)

9. सोलर सेल में उपयोग किए जाने वाले पदार्थ में क्या होता है

(A) Cs
(B) Si
(C) Sn
(D) Ti

Answer ⇒ (B)

10. सहसंयोजक ठोस कौन सा  है

(A) रॉक साल्ट
(B) बर्फ
(C) क्वार्ज
(D) शुष्क बर्फ

Answer ⇒ (C)

11. आयोडिन कौन सा  है

(A) आयनिक ठोस
(B) परमाणविक ठोस
(C) आणविक ठोस
(D) सहसंयोजन ठोस

Answer ⇒ (C)

12. ठोस AICL, में AIकी Coordination number होती है

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Answer ⇒ (C)

13. NaCl क्रिस्टल में प्रत्येक crआयन कितने Na’ आयन से घिरा रहता है

(A) 4
(B) 6
(C) 1
(D) 2

Answer ⇒ (B)

14. जिंक ब्लैण्ड में सल्फाइड आयन  की व्यवस्था है

(A) सरल क्यूबिक
(B) hcp
(C) bcc
(C) fcc

Answer ⇒ (D)

15. 8 : 8 प्रकार की पैकिंग उपस्थित है

(A) MgF2
(B) CsCL
(C) KCl
(D) Naci

Answer ⇒ (B)

Chapter – 2 ⇒ विलयन

1. निम्नलिखित में कौन सा अणु संख्य गुण नहीं है

(A) परासरण दाब
(B) क्वथनांक का उन्नयन
(C) वाष्प दाब
(D) हिमांक का अवनमन

Answer ⇒ (C)

2. निम्नलिखित में कौन-सा जोड़ा आदर्श घोल का निर्माण नहीं करता है

(A) C6H6 और CCI4
(B) C6H5 और C6H5CH3
(C) C6H5Br और C2H5I
(D) (CH3)2CO और CCI4

Answer ⇒ (D)

3. निम्नलिखित में कौन अर्द्ध पारगम्य झिल्ली से निकल पाते हैं? पर

(A) विलायक के अणु
(B) विलेय के अणु
(C) जटिल आयन
(D) सरल आयन

Answer ⇒ (A)

4. निम्नलिखित में किसका हिमांक अवनमन अधिकतम होगा?

(A) K2SO4
(B) NaCl
(C) Urea
(D) ग्लूकोस

Answer ⇒ (A)

5. मोललता को किस्मे  व्यक्त किया जाता है

(A) ग्राम/लीटर
(B) मोल/लीटर
(C) मोल/कि०ग्रा०
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

6. प्रथम कोटि अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की इकाई क्या हैं

(A) mol L-1 s-1
(B) s-1
(C) mol-1L s-1
(D) mol-1L2s-1

Ans.-(B)

7. जलीय विलयन में किस क्षारीय धातु का सबसे अधिक अवकारक शक्ति होती  है

(A) Li
(B) K
(C) Cs
(D) Na

Answer ⇒ (A)

8. सान्द्रण इकाई जो तापक्रम से कौन स्वतंत्र है।

(A) मोलरता
(B) सामान्यता
(C) मोललता
(D) द्रव्यमान आयतन प्रतिशत

Answer ⇒ (C)

9. 25°C पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के 0.1m घोल का परासरण दाब सनी अधिक होगा

(A) ग्लूकोज
(B) यूरिया
(C) CaCl2
(D) कक्ल

Answer ⇒ (C)

10. विलयन जिसमें परासरण दाब समान ताप पर समान होते हैं, वो क्या कहलाते हैं।

(A) समाकृतिक
(B) समावयवी
(C) अतिपरासारी
(D) समपरासारी

Answer ⇒ (D)

Chapter-3 ⇒ विधुत रसायन

1. विशिष्ट चालकता की इकाई होती है

(A) Ohm cm-1
(B) Ohm cm-2
(C) Ohm-1cm-1
(D) Ohm-1cm-2

Answer ⇒ (C)

2. डेनियल सेल में होनेवाली सेल अभिक्रिया क्या  है

(A) Zn + Cu→ Zn2+ + Cu2+
(B) Zn2+ + Cu2+ → Zn + Cu2+
(C) Zn + Cu2+→ Zn2+ + Cu
(D) Zn2+ + Cu2+ → Zn + Cu

Answer ⇒ (C)

3. वैधूत अपघटन की क्रिया में कैथोड पर होता है

(A) आक्सांकरण
(B) अवकरण
(C) विघटन
(D) जल अपघटन

Answer ⇒ (B)

4. निम्न में कौन  सा सर्वाधिक ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित कर सकता है

(A) Sc
(B) Fe
(C) Zn
(D) Mn

Answer ⇒ (D)

5. निम्नलिखित में कौन सा द्वितीयक सेल है

(A) लेकलांचे सेल
(B) लेड स्टोरेज बैटरी
(C) सान्द्रण सेल
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ (B)

6. किस धातु की आयनन ऊर्जा सबसे कम है

(A) Li
(B) K
(C) Na
(D) Fe
Answer ⇒ (B)

7. निम्न में कौन सा लैन्थेनॉयड अनुचुम्बकीय है

(A) Ce4+
(B) Yb2+
(C) Eu2+
(D) Lu2+

Answer ⇒ (C)

8. निम्न आयनों में सबसे प्रबल अपचायक कौन सा  है

(A) F–
(B) Cl–
(C) Br–
(D) I–

Answer ⇒ (D)

9. सेल स्थिरांक की  क्या इकाई है ।

(A) Ω–
(B) Ω– cm-1
(C) cm-1
(D) Ω cm

Answer ⇒ (C)

10. सर्वाधिक चालकता कौन सा  है

(A) सिलकॉन
(B) लोहार
(C) चाँदी
(D) टेफलॉन

Answer ⇒ (C)

Chapter – 4. रसायनिक बल गतिकी

1. अधिकांश प्रतिक्रियाओं के लिए ताप गुणक निम्नलिखित में किसके बीच होता है

(A) 1 एवं 3
(B) 2 एवं 3
(C) 1 एवं 4
(D) 2 एवं 4

Answer ⇒ (B)

2. जल में H2(g) + Cl2(g) → 2HCl सूर्यप्रकाश में अभिक्रिया की कोटि कोनसी है

(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 0

Answer ⇒ (D)

3. निम्नलिखित में कौन सी  प्रथम कोटि की अभिक्रिया के वेग-स्थिरांक की इकाई है ?
(A) time-1
(B) mol. litre-1 sec-1
(C) Litre mol-1sec-1
(D) Litre mol-1sec.

Answer ⇒ (A)

4. KMnO4 अवकृत क्या होता है :

(A) K2MnO4 में उदासीन माध्यम में
(B) MnO2 में उदासीन माध्यम में
(C) MnO2 में अम्लीय माध्यम में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

5. K4[Fe(CN)6] में Fe का प्रसंकरण है।

(A) sp3
(B) dsp3
(C) d2sp3
(D) dsp2

Answer ⇒ (C)

6. Enzyme किस प्रकार किसी अभिक्रिया की गति को बढ़ाता है

(A) सक्रियन ऊर्जा कम करके
(B) सक्रियन ऊर्जा बढ़ा कर ।
(C) साम्य स्थिरांक बदलकर
(D) Enzyme तथा अभिकारक के बीच जटिल यौगिक का निर्माण कर

Answer ⇒ (A )

7. किसी अभिक्रिया के लिए t1/2 = 1/k प्रतिक्रिया की कोटि है

(A) 1
(B) 0
(C) 3
(D) 2

Answer ⇒ (D)

8. किसी अभिक्रिया A → प्रतिफल के लिए t1/2=1/[A]3अभिक्रिया की कोटि क्या  है

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Answer ⇒ (C)

9 . गति स्थिरांक की इकाई किस पर निर्भर करता है

(A) अभिक्रिया की वेग पर
(B) अभिक्रिया की कोटि पर
(C) अभिक्रिया की आण्विकता पर
(D) उपरोक्त सभी पर।

Answer ⇒ (B)

10. निम्नलिखित में से कौन फेरिक हाइड्रोक्साइड के कोलॉइडी विलयन के स्कंदन में सबसे अधिक प्रभावी है ?

(A) Kol
(B) KNO3
(C) K2SO4
(D) K3[Fe(CN)6]

Answer ⇒ (D)

Chapter- 4 ⇒ पृष्ठ रसायन

1. कोलॉइडी विलयन में कोलॉइडी कणों का आकार होता है

(A) 10-6 – 10-9 m
(B) 10-9-10-12 m
(C) 10-5-10-9 m
(D) 10-12 – 10-19 m

Answer ⇒ (A)

2. निम्नलिखित में किस धातु का निष्कर्षण मैक आर्थर विधि से किया जाता है

(A) Ag
(B) Fe
(C) Cu
(D) Na

Answer ⇒ (A)

3. दूध क्या  है

(A) जल में परिक्षेपित वसा
(B) वसा में परिक्षेपित जल
(C) तेल में परिक्षेपित वसा
(D) तेल में परिक्षेपित जल

Answer ⇒ (A)

4. लवण-सेतु में KCI प्रयुक्त होता है, क्योंकि

(A) यह एक वैधुत अपघट्य है ।
(B) यह वैधुत का सुचालक है
(C) यह जिलेटिन के साथ गाढ़ा विलयन बनाता है।
(D) K+और C1–आयनों के चालकत्व लगभग बराबर है।

Answer ⇒ (D)

5. किसी गैस के ठोस सतह पर अधिशोषण की मात्रा किस पर निर्भर करती है

(A) गैस के ताप पर
(B) गैस के दाब पर
(C) गैस की प्रवृत्ति पर
(D) उपर्युक्त में सभी पर

Answer ⇒ (D)

6. निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है

(A) सोडियम
(B) लोहा
(C) जिंक
(D) प्लैटिनम

Answer ⇒ (D)

7. मान्ड विधि द्वारा कौन सी धातु शद्ध किया जाता है ?

(A) Ti
(B) Zn
(C) Ni
(D) Fe

Answer ⇒ (C)

8. निम्न में से कौन सा प्यूरीन व्युत्पन्न है

(A) साइटोसीन
(B) ग्वानीन
(C) यूरेसिल
(D) थायमीन

Answer ⇒ (B)

9. द्रव में किसी द्रव के परिक्षेपन क्या कहलाता है

(A) जैल
(B) फने
(C) पायस
(D) ऐरोसॉल का

Answer ⇒ (C)

10. ब्राउनियन गति का कारण क्या  है

(A) द्रव अवस्था में ताप का उतार-चढ़ाव
(B) कोलॉइडी कणों पर आवेश का आकर्षण-प्रतिकर्षण
(C) परिक्षेपन माध्यम के अणुओं का कोलॉइडी कणों पर संघात
(D) कणों का आकार

Answer ⇒ (C)

Chapter – 6 ⇒ तत्त्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रिया

1. सल्फाइड अयस्कों का सान्द्रण प्रायः निम्नलिखित में किस विधि द्वारा किया जाता है ?

(A) फेन उत्पादन विधि
(B) जारण
(C) गुरुत्व
(D) कार्बन के द्वारा अवकरण

Answer ⇒ (A )

2. अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है

(A) प्रक्षेत्र शोधन
(B) क्युपेलीकरण
(C) वाष्प-अवस्था विधि
(D) निस्तापन

Answer ⇒ (A )

3. निम्नलिखित में कौन सल्फाइड अयस्क हैं ?

(A) मैलेकाइट
(B) गैलना
(C) कैलेमाइन
(D) का लाइट

Answer ⇒ (B)

4. डी०एन०ए० संरचना में एडेनीन एवं थायमीन के बीच हाइड्रोजन बंध की संख्या

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer ⇒ (B)

5. विधुत स्विचों का निर्माण किस से होता  है

(A) ग्लिप्टल से
(B) बैकालाइट से
(C) पॉलिस्टाइरीन से
(D) यूरिया फॉर्मेल्डीहाइड रेजिन से

Answer ⇒ (B)

6. स्वतः अपचयन विधि से निम्न में से किस धातु का निष्कर्षण किया जाता है

(A) Cu तथा Hg
(B) Zn तथा H
(C) Cu तथा Al
(D) Fe तथा Pb

Answer ⇒ (A)

7 गुरुत्व पृथक्करण विधि से सान्द्रित किया जाता है

(A) कैलेमाइन को
(B) हेमेटाइट को
(C) कैल्थोपाइराइट को
(D) बॉक्साइट को

Answer ⇒ (B)

8. स्वतः अपचयन विधि से निम्न में से किस धातु का निष्कर्षण नहीं किया जाता

(A) Hg
(B) Cu
(C) Pb
(D) Fe

Answer ⇒ (D)

9 फेन प्लवन विधि से किस अयस्क का सान्द्रण किया जाता है

(A) सिनेवार
(B) बॉक्साइट
(C) मालाकाइट
(D) जिंकाइट

Answer ⇒ (A)

10. मालाकाइट अयस्क का सूत्र क्या है

(A) Fe3o4
(B) Mn3O4
(C) NiAs
(D) Cu(OH)2.Cuco3

Answer ⇒ (D)

7. P-ब्लॉक तत्त्व

1. अस्थि-राख मुख्यतः क्या है

(A) कैल्सियम फॉस्फाइड
(B) कैल्सियम फास्फेट
(C) कोयला
(D) फॉस्फोरस

Answer ⇒ (B)

2. निम्नलिखित में किस हाइड्राइड का क्वथनांक न्यूनतम होता है

(A) H2O
(B) H2S
(C) H2Se
(D) H2Te

Answer ⇒ (B)

3. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंध नहीं बनाता है

(A) NH3
(B) H2O
(C) HCl
(D) HF

Answer ⇒ (C)

4. निम्न में से कौन-सा एक उभयधर्मी ऑक्साइड है

(A) Na2O
(B) SO2
(C) B2O2
(D) ZnO

Answer ⇒ (D)

5. निम्न में से कौन-सा हाइड्रोजन बन्ध सबसे ज्यादा प्रबल होता है।

(A) O – H ……. F
(B) O – H…….. H
(C) F – H …….. F
(D) O – H ………O

Answer ⇒ (C)

8. D-एवं Ƒ ब्लॉक तत्त्व

1. इनमें सबसे ज्यादा स्थायित्व किसमें होता है

(A) NH3
(B) PH3
(C) AsH3
(D) SbH3

Answer ⇒ (A)

2. निम्न में किस आयन का मैगनेटिक मोमेन्ट 1.73 BM है
(A) v3+
(B) Cr3+
(C) Fe3+
(D) Ti3+

Answer ⇒ (D)

3. जिंक सल्फाइड  का रंग है
(A) श्वेत
(B) काला
(C) भूरा
(D) लाल

Answer ⇒ (A)

4. मरक्यूरस आयन का सूत्र है

(A) Hg+
(B) Hg2+
(C) Hg22+
(D) इनमें से कोई नही

Answer ⇒ (C)

5. सोना धातु (Au) का ऑक्सीकरण संख्या होता है

(A) +1
(B) 0
(C) -1
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ (A)

9. उपसहसंयोजन यौगिक

1. निम्नलिखित में किसका बन्ध ऊर्जा सबसे अधिक है

(A) O-O
(B) s-s
(C) Se – Se
(D) Te – Te

Answer ⇒ (B)

2. निम्नलिखित में कौन-सा आयन रंगहीन है

(A) Cu+
(B) Co2+
(C) Ni2+
(D) Fe3+

Answer ⇒ (A)

3. Ni(co)4 में Ni का प्रसंकरण है

(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) ड्स्प२

Answer ⇒ (C)

4. निम्नलिखित में कौन निर्बल अम्ल है

(A) HCI
(B) HBr
(C) HF
(D) HI

Answer ⇒ (C)

5. [Cr(NH3)4Cl2]CI में लीगैण्ड है

(A) सिर्फ NH3
(B) सिर्फ Cl–
(C) NH3 और Cl
(D) CO, NH3 और Cl–

Answer ⇒ (C)

10. हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स

1. तनु एवं अल्प क्षारीय KMnO4के घोल को क्या कहा जाता है ?

(A) फेन्टॉन अभिकर्मक
(B) ल्यूकारा अभिकर्मक
(C) बेयर अभिकर्मक
(D) तोलन का अभिकर्मक

Answer ⇒ (D)

2. निम्नलिखित अभिक्रिया में यौगिक B क्या है ?
C2H5Br KCN → (A) Hydrolysis → HCl → B

(A) इथिलीन क्लोराइड
(B) ऐसीटिक अम्ल
(C) प्रोपाइनिक अम्ल
(D) इथाइल सायनाइड

Answer ⇒ (C)

3. ऑलोन एक बहुलक है

(A) टेट्राफ्लोरोएथीन का
(B) ऐक्रिलोनाट्राइल का
(C) एथेनोइक अम्ल का
(D) बेंजीन का

Answer ⇒ (B)

4. निम्न में कौन यौगिक प्रशीतक है

(A) COCl2
(B) CCl4
(C) CF4
(D) CF2Cl2

Answer ⇒ (D)

5. क्लोरोफॉर्म को Zn तथा H2O से अवकृत कराने से बनता है।

(A) एसीटीलीन
(B) इथाइलीन
(C) इथेन
(D) मिथेन

Answer ⇒ (D )

11. अल्कोहल, ईथर एवं फिनॉल

1. कैल्सियम ऐसीटेट और कैल्सियम फार्मेट के मिश्रण को गर्म करने पर बनता है

(A) मेथेनॉल
(B) इथेनॉल
(C) एसीटीक एसीड
(D) इथेनल

Answer ⇒ (D)

2. प्राइमरी ऐल्कोहल के उत्प्रेरकीय डिहाइड्रोजनीकरण से प्राप्त होता है ?

(A) ketone
(B) ester
(C) Secondary alcohol
(D) aldehyde

Answer ⇒ (D)

3. निम्नलिखित में कौन तृतीय संक्रमण श्रेणी का सदस्य नहीं है

(A) Ti
(B) V
(C) Cu
(D) Ag

Answer ⇒ (D)

4. फिनॉल उदासीन विलयन के साथ कैसा रंग देता है?

(A) हरा
(B) बैंगनी
(C) लाल
(D) नीला

Answer ⇒ (B)

5. फिनॉल का 1% घोल है

(A) पूर्तिरोधी
(B) विसंक्रामक
(C) प्रतिमेलेरियल
(D) प्रतिजैविक

Answer ⇒ (B)

12. एल्डिहाइड, कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल

1. निम्नलिखित में किस विधि से मेथिल ऐमीन बनाया जाता है

(A) वुर्ट्ज अभिक्रिया
(B) हॉफमान ब्रोमऐमाइड अभिक्रिया
(C) फ्रिडल-क्राफ्ट अभिक्रिया
(D) कोल्बे अभिक्रिया

Answer ⇒ (B)

2. निम्नलिखित में कौन आइड्रोफार्म अभिक्रिया नहीं देता है

(A) CH3CH2OH
(B) CH3OH
(C) CH3CHO
(D) C6H5COCH3

Answer ⇒ (B)

13. एमिन

1. सोडियम ऐसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर निम्नलिखित में कौन बनता है

(A) CH4
(B) C2H6
(C) CH3COOH
(D) C2H4

Answer ⇒ (A)

2. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक झारीय है

(A) C6H5NH2
(B) (CH3)2NH
(C) (CH3)3N
(D) NH3

Answer ⇒ (B)

14 जैव- अणु

1. सर्वाधिक माधुर्य मान वाला कृत्रिम मधुरक है :

(A) ऐस्पार्टम
(B) ऐलिटेम
(C) सुक्रालोस
(D) सैकरीन

Answer ⇒ (B)

2. निम्न में कौन स्वायक पीड़ाहारी है?

(A) ऐस्पिरिन
(B) मॉर्फीन
(C) पैरासिटामोल
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ (B)

15. बहुलक

1. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक है

(A) प्रोटीन
(B) सेलुलोज
(C) रबर
(D) उपर्युक्त में सभी

Answer ⇒ (C)

2. नैचुरल रबर निम्नलिखित का बहुलक है।

(A) स्टाइरीन
(B) आइसोप्रीन
(C) क्लोरोप्रीन
(D) ब्यूटाडाईन

Answer ⇒ (D)

16. दैनिक जीवन मे रसायन

1. क्लोरामाइसेटिन का उपयोग कौन-सी बीमारी में किया जाता है ?

(A) मलेरिया
(B) टायफॉयड
(C) कोलेरा
(D) ट्यूबरक्यूलोसिस

Answer ⇒ (B)

2. साबुनों के लिए CMC का मान होता है :

(A) 10-8 – 10-7 mol L-1
(B) 10-6-10-5 mol L-1
(C) 10-4 – 10-3 mol L-1
(D) 10-2 – 10-1 mol L-1

Answer ⇒ (C)

3. एक्वानील क्या है

(A) कृत्रिम मधुरक
(B) प्रशांतक
(C) प्रतिहिस्टामिन
(D) प्रतिजनन औषधि

Answer ⇒ (B)

इसे भी पढे – Physics Class 12 Chapter 5 Notes in Hindi चुंबकत्व एवं द्रव्य

Tagged with: 12th chemistry objective questions and answers in hindi | 12th chemistry objective questions and answers in hindi pdf download | chemistry class 12 objective questions in hindi | chemistry objective questions for class 12 in hindi | chemistry objective questions for class 12 in hindi pdf | class 12 chemistry objective questions in hindi | class 12 chemistry objective questions pdf download in hindi | solid state chemistry class 12 objective questions in hindi pdf

Class: Subject: ,

1 thought on “Class 12 Chemistry Objective Question in Hindi pdf 2023”

Have any doubt

Your email address will not be published. Required fields are marked *