Class 10 Social Science Objective Question in Hindi pdf 2023

Class 10 Social Science Objective Question in Hindi pdf

यहाँ हमने 10th Class Social Science के 101 अति महत्वपूर्ण objective question दिये हैं। ये pdf मे भी उपलब्ध हैं। इसे आप download कर सकते हैं या फिर बिना download किए हुए बिना भी वैबसाइट पर पढ़ सकते हैं। ये सभी प्रश्न परीक्षा के पॉइंट से बहुत महत्वपूर्ण हैं।

इसे भी पढे – 10th Class Science Objective Questions in Hindi (Pdf Download)

History

History

(1) किस सन् मे नेपल्स की क्रांति हुई थी?
  1. A
    1819 ई०
  2. B
    1821 ई०
  3. C
    1824 ई०
  4. D
    1823 ई०
(2) किस देश मे चार्टिस्ट आन्दोलन हुआ था?
  1. A
    पोलैंड
  2. B
    ऑस्ट्रिया
  3. C
    आयरलैंड
  4. D
    इंग्लैण्ड
(3)किस वर्ष यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया था ?
  1. A
    1835 ई०
  2. B
    1832 ई०
  3. C
    1840 ई०
  4. D
    1828 ई०
(4) किस वर्ष कार्बोनरी संगठन हुआ था ?
  1. A
    1830 ई०
  2. B
    1817 ई०
  3. C
    1810ई०
  4. D
    1821 ई०
(5) किस वर्ष एड्रियानोपुल की संधि हुई थी ?
  1. A
    1828 ई०
  2. B
    1829 ई०
  3. C
    1820 ई०
  4. D
    1941 ई०
(6) ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच कब हुई थी ?
  1. A
    रूस और इटली
  2. B
    रूस और फ्रांस
  3. C
    रूस और इंग्लैण्ड
  4. D
    रूस और जर्मनी
(7) रूस का पहला समाजवादी कौन था ?
  1. A
    स्टालिन
  2. B
    प्लेखानोव
  3. C
    लेनिन
  4. D
    टॉलस्टाय
(8) कार्ल मार्क्स का जन्म कब वर्ष हुआ था ?
  1. A
    1815 में
  2. B
    1818 में
  3. C
    1825 में
  4. D
    1838 में
(9) रासपुटिन कौन था ?
  1. A
    भ्रष्ट पादरी
  2. B
    वैज्ञानिक
  3. C
    समाज सुधारक
  4. D
    दार्शनिक
(10) ब्रेस्टलिटोवस्क की सांधि, लेनिन ने किस राष्ट्र के साथ की थी?
  1. A
    इंगलैंड
  2. B
    फ्रांस
  3. C
    जर्मनी
  4. D
    इटली
(11) नई आर्थिक नीति किस सन् में लागू हुई थी ?
  1. A
    1921 ई०
  2. B
    1923 ई०
  3. C
    1920 ई०
  4. D
    1924 ई०
(12) ‘दास कैपिटल’ की रचना किसने की थी ?
  1. A
    एंजेल्स
  2. B
    दोस्तोवस्की
  3. C
    टॉलस्टाय
  4. D
    कार्ल मार्क्स
(13) समाजवादी दर्शन किस निति पर बल देता है ?
  1. A
    राजनीतिक समानता पर
  2. B
    नागरिक समानता पर
  3. C
    कानूनी समानता पर
  4. D
    आर्थिक समानतां पर
(14) रूस के सम्राट् को क्या कहा जाता है ?
  1. A
    फराओं
  2. B
    जार
  3. C
    राजा
  4. D
    रिजेंट
(15) कैमिन्टर्न की स्थापना का उद्देश्य क्या था ?
  1. A
    सैन्यवाद का प्रचार करना
  2. B
    क्रांति का प्रचार करना
  3. C
    पूँजीवाद का प्रचार करना
  4. D
    समाजवाद का प्रचार करना
(16) नियो-लियो- हकसत (एन०एल०एच० एस० ) किसकी कैसी राजनीतिक पार्टी थी ?
  1. A
    वियेतमिन्ह की
  2. B
    वियतकांग की
  3. C
    पाथेट लाओ की
  4. D
    जनरल लोन नोल की
(17) वियतनाम में अन्नामी दल की स्थापना किसने कैसे की थी?
  1. A
    जोन्गुएन आई ने
  2. B
    फान बोई चाऊ ने
  3. C
    फान चू त्रिन्ह ने
  4. D
    हो ची मिन्ह ने
(18) संयुक्त वियतनाम का गठन किस वर्ष हुआ था ?
  1. A
    1954 में
  2. B
    1968 में
  3. C
    1974 में
  4. D
    1975 में
(19) होआ होआ आंदोलन का प्रणेता कौन था ?
  1. A
    हुइन्ह फू सो
  2. B
    गूयेन थाट थान्ह
  3. C
    लियांग किचाओ
  4. D
    पुन बोई चाऊ
(20) हिन्द-चीन क्षेत्र में कौन कौन -से देश आते हैं ?
  1. A
    चीन, वियतनाम, लाओस
  2. B
    हिन्द-चीन, वियतनाम, लाओस
  3. C
    कम्बोडिया, वियतनाम, लाओस
  4. D
    कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाईलैण्ड
(21 ). असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव काँग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ था ?
  1. A
    सितंबर 1920, कलकत्ता
  2. B
    अक्टूबर 1920, अहमदाबाद
  3. C
    नवम्बर 1920, फैजपुर
  4. D
    दिसम्बर 1920, नागपुर
(22 ). श्रमिक विवाद अधिनियम कब बनाया गया ?
  1. A
    1920
  2. B
    1926
  3. C
    1928
  4. D
    1929
(23 ). अली मुसालियार ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया था?
  1. A
    रम्पा विद्रोह
  2. B
    खोंड विद्रोह
  3. C
    संथाल विद्रोह
  4. D
    मोपला विद्रोह
(24) भारतीय समाचारपत्रों के मुक्तिदाता’ के रूप में कौन गवर्नर-जनरल विख्यात था ?
  1. A
    वारेन हिस्टिंग्स ने
  2. B
    वेलेस्ली
  3. C
    विलियम बेंटिक
  4. D
    लिटन
(25 ). खलीफा पद की समाप्ति तुर्की में कौन से सण सम्पन्न की गई ?
  1. A
    1924 में
  2. B
    1930 में
  3. C
    1919 में
  4. D
    1920 में
(26) AITUC का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
  1. A
    मोती लाल नेहरू
  2. B
    लाला लाजपत राय
  3. C
    महात्मा गांधी
  4. D
    चितरंजन दासराष्ट्रीय
(27) लोहा गलाने की प्रक्रिया की खोज किसने की ?
  1. A
    हम्फ्री डेवी ने
  2. B
    अब्राहम डर्बी ने
  3. C
    बेसेमर
  4. D
    टॉमस बेल ने
(28) पहला वाष्प इंजन किसने बनाया ?
  1. A
    टॉमस न्यूकॉम ने
  2. B
    जेम्स वाट ने
  3. C
    जॉर्ज स्टीफेंसन ने
  4. D
    रॉबर्ट फुल्टन ने
(29) जलशक्ति से चलनेवाले पावरलूम का निर्माण किसने कैसे किया था ?
  1. A
    जेम्स हारग्रीव्ज ने
  2. B
    क्रॉम्पटन ने०
  3. C
    रिचर्ड आर्कराइट ने
  4. D
    एडमंड कार्टराइट ने
(30) कपास ओटने की मशीन किसने बनाई थी ?
  1. A
    रिचर्ड आर्कराइट ने
  2. B
    एडमंड कार्टराइट ने
  3. C
    इली ह्विटनी ने
  4. D
    बेसेमर ने
(31 ). गाँधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि किसने दी थी ?
  1. A
    गोपालकृष्ण गोखले ने
  2. B
    श्रीमती एनी बेसेंट ने
  3. C
    रवींद्रनाथ ठाकुर ने
  4. D
    अबुल कलाम आजाद ने

(32 ). तीनकठिया प्रणाली किस पर लागू हुआ था ?

(A) उद्योगपतियों पर
(B) व्यापारियों पर
(C) श्रमिकों पर
(D) किसानों पर

Answer :- (D) किसानों पर

(33) लंदन में अमिकों के लिए आवासीय योजनाएं बनाने का मुख्य कारण क्या था ?

(A) शहरों में श्रमिकों की भीड़ को नियत्रित करना
(B) शहर को दर्शनीय बनाना
(C) कारखानों का विकास करना
(D) श्रमिकों के विद्रोह की आशंका को दबाना

Answer ⇒ (D) श्रमिकों के विद्रोह की आशंका को दबाना

(34) पेरिस के पुनर्निर्माण का क्या केसा  उद्देश्य था ?

(A) पेरिस को भव्य नगर बनाना
(B) पेरिस को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनाना
(C) पेरिस को ईसाई धर्म का केंद्र बनाना
(D) पेरिस में गरीबों की बस्ती बसाना

Answer ⇒ (A) पेरिस को भव्य नगर बनाना

(35) क्रिस्टोफर कोलम्बस आलू कहाँ से यूरोप ले गया था ?

(A) इंगलैंड से
(B) अमेरिका से
(C) भारत से
(D) अफ्रीका से

Answer ⇒ (B) अमेरिका से

(36) किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘न्यू डील’ लागू की ?

(A) वुडरो विल्सन ने
(B) आइजनहॉवर ने
(C) एफ० डी० रूजवेल्ट ने
(D) जॉन एफ० कैनेडी ने

Answer ⇒ (C) एफ० डी० रूजवेल्ट ने

(37) अमेरिका में गुलाम कहाँ से ले जाए जाते थे कैसे  ?

(A) पुर्तगाल से
(B) स्पेन से
(C) अफ्रीका से
(D) भारत से

Answer ⇒ (C) अफ्रीका से

(38) गुटेनबर्ग प्रेस में छपी पहली पुस्तक कौन-सी कैसी थी ?

(A) डिवाइन कॉमेडी
(B) द इंस्टीट्यूट्स ऑफ द क्रिश्चियन रिलिजॅन
(C) यूटोपिया
(D) बाइबिल

Answer ⇒ (D) बाइबिल

(39) पंचानवे स्थापना किसने लिखी थी  ?

(A) मार्टिन लूथर ने
(B) ज्विंगली ने
(C) काल्विन ने
(D) इग्नैशियस लॉयोला ने

Answer ⇒ (A) मार्टिन लूथर ने

Geography

(40) तल-चिह्न के संदर्भ में किसी स्थान की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है ?

(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) पहाड़
(C) बैच मार्क
(D) पठार

Answer⇒  (A) स्थानिक ऊँचाई

(41) देश में मैगनीज का कुल भंडार कितना है?

(A) 379 मिलियन टन
(B) 38 मिलियन टन
(C) 1670 लाख टन
(D) 40 लाख टन

Answer :- (C) 1670 लाख टन

(42) विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती है ?

(A) 16%
(B) 18%
(C) 20%
(D) 22%

Answer :- (A) 16%

(43) कोयला किस प्रकार का संसाधन है ?

(A) अनवीकरणीय
(B) नवीकरणीय
(C) जैव
(D) अजैव

Answer :- (A) अनवीकरणीय

(44) किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है ?

(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु

Answer :- (A) असम

(45) सौर ऊर्जा निम्नलिखित में कौन-सा संसाधन है ?

(A) मानवकृत
(B) पुन:पूर्तियोग्य
(C) अजैव
(D) अचक्रीय

Answer :- (B) पुन:पूर्तियोग्य

(46) देश में चावल का प्रति हेक्टेयर उत्पादन लगभग कितना है ?

(A) 1,500 किलोग्राम
(B) 1,990 किलोग्राम
(C) 3,500 किलोग्राम
(D) 500 किलोग्राम

Answer ⇒ (B) 1,990 किलोग्राम

(47) धान की खेती के लिए वर्षा की मात्रा कितनी उपयुक्त होनी चाहिए  ?

(A) 100-110 सेंटीमीटर
(B) 50-100 सेंटीमीटर
(C) 100-150 सेंटीमीटर
(D) 100-200 सेंटीमीटर

Answer ⇒  (D) 100-200 सेंटीमीटर

(48) गेहूँ का वार्षिक उत्पादन देश में कितना होता है ?

(A) 7 करोड़ टन से कम
(B) 7 करोड़ टन से ऊपर
(C) 18 करोड़ टन से ऊपर
(D) 5 लाख टन से ऊपर

Answer ⇒ (B) 7 करोड़ टन से ऊपर

(49) देश में कपास का वार्षिक उत्पादन कितनी गाँठ होती  है ?

(A) 130 लाख
(B) 246 लाख
(C) 75 लाख
(D) 185 लाख

Answer ⇒  (D) 185 लाख

(50) देश में गेहूँ का प्रति हेक्टेयर उत्पादन सर्वाधिक कितना होता  है ?

(A) 2,100 किलोग्राम
(B) 2,800 किलोग्राम
(C) 3,500 किलोग्राम
(D) 4,800 किलोग्राम

Answer ⇒ (B) 2,800 किलोग्राम

(51) भारत में आधुनिक औद्योगिक विकास का आरंभ किस उद्योग से हुआ था ?

(A) सूती वस्त्र उद्योग
(B) लौह-इस्पात उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) कागज उद्योग

Answer ⇒ (A) सूती वस्त्र उद्योग

(52) किस गैस के रिसाव से भोपाल गैस त्रासदी हुई थी ?

(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) मेथिल ऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मेथिल आइसोसायनेट

Answer ⇒ (D) मेथिल आइसोसायनेट

(53) सावजनिक क्षेत्र के अंतर्गत शामिल कारखाना कौन सा  है?

(A) टाटा लौह-इस्पात
(B) बोकारो लौह-इस्पात
(C) रेमंड कृत्रिम वस्त्र
(D) गोदरेज उद्योग

Answer ⇒ (B) बोकारो लौह-इस्पात

(54) हुगली औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार क्या है –

(A) कोलकाता-मिदनापुर
(B) कोलकाता-हावड़ा
(C) बाँसबेरिया-बिड़लानगर
(D) कोलकाता-आसनसोल

Answer ⇒ (C) बाँसबेरिया-बिड़लानगर

(55) पर्वतीय भाग में किस प्रकार के रेलमार्ग बनाए गए हैं ?

(A) बड़ी लाइन
(B) सँकरी लाइन
(C) छोटी लाइन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B) सँकरी लाइन

(56) सबसे लंबी दूरी तय करनेवाली रेलगाड़ी का नाम क्या है ?

(A) हिमसागर एक्सप्रेस
(B) केरल एक्सप्रेस
(C) ब्रह्मपुत्र मेल
(D) हिमगिरी एक्सप्रेस

Answer ⇒ (A) हिमसागर एक्सप्रेस

(57) इलाहाबाद में किस रेलवे जोन का मुख्यालय है ?

(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर मध्य
(C) पश्चिम मध्य
(D) उत्तर-पूर्व

Answer ⇒ (B) उत्तर मध्य

(58 )  हुबली में किस रेलवे जोन का मुख्यालय स्थापित किया गया था  ?

(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व

Answer ⇒ (C) दक्षिण-पश्चिम

(59) पश्चिमी तट पर केरल में कौन-सा राष्ट्रीय जलमार्ग विकसित किया गया है ?

(A) रा० ज० संख्या-1
(B) रा० ज० संख्या-2
(C) रा० ज० संख्या-3
(D) रा० ज० संख्या-4

Answer ⇒ (C) रा० ज० संख्या-3

(60) भारत के पहले समाचार पत्र का नाम क्या था  ?

(A) भारत गजट
(B) बिहार गजट
(C) बंगाल गजट
(D) माया

Answer ⇒ (C) बंगाल गजट

(61) गंगा मैदान में मिट्टी की औसत गहराई कितनी है ?

(A) 200-300 मीटर
(B) 2,000-3,000 मीटर
(C) 2-3 मीटर
(D) 5-6 मीटर

Answer ⇒ (B) 2,000-3,000 मीटर

(62) किस स्थान के निकट गंगा एकाएक दक्षिण की ओर मुड़ जाती है ?

(A) मुंगेर की पहाड़ी
(B) राजगीर की पहाड़ी
(C) सोमेश्वर की पहाड़ी
(D) राजमहल की पहाड़ी

Answer ⇒ (D) राजमहल की पहाड़ी

(63) राज्य के किस क्षेत्र में थारू जनजाति रहती है ?

(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम

Answer ⇒ (D) उत्तर-पश्चिम

(64) गंडक परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) बाढ़ नियंत्रण
(B) सिंचाई
(C) विद्युत उत्पादन
(D) मछली पालन

Answer ⇒ (B) सिंचाई

(65) बिहार में कुल पशुधन कितना है ?

(A) 407.83 लाख
(B) 83.70 लाख
(C) 104.70 लाख
(D) 57.66 लाख

Answer ⇒ (A) 407.83 लाख

Political Science

(66) पन्द्रहवीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या कितनी है ?

(A) 15
(B) 59
(C) 50
(D) 70

Answer ⇒ (B) 59

(67) 15वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या है ?

(A) 25
(B) 35
(C) 59
(D) 65 

Answer :- (C) 59

(68) श्रीलंका में बहुसंख्यक समुदाय की भाषा कोनसी है

(A) हिंदी
(B) तमिल
(C) सिंहली
(D) फ्रेंच

Answer :- (C) सिंहली

(69) भारत की वितीय राजधानी क्या कहलाती है ?

(A) पटना
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) चेन्नई

Answer :- (C) मुंबई

(70) सत्ता की साझेदारी की एक अनूठी एवं सर्वोत्तम प्रणाली किस देश में विकसित की गई हैं?

(A) नेपाल में
(B) बेल्जियम में
(C) श्रीलंका में
(D) भारत में

Answer :- (B) बेल्जियम में

(71) भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रेरक सिद्धांत है ?

(A) क्रांतिकारी लोकतंत्र
(B) बहुजन समाज
(C) आधुनिकता
(D) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद

Answer :- (D) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद

(72) पहली बार भारत में केन्द्र में गैर-काँग्रेसी सरकार कब बनी थी  ?

(A) 1977 में
(B) 1984 में
(C) 1989 में
(D) 2004 में

Answer :- (A) 1977 में

(73) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का चुनाव-चिन्ह क्या है ?

(A) साइकिल
(B) हँसुआ-हथौड़ा
(C) हाथ का पंजा
(D) कमल

Answer :- (C) हाथ का पंजा

(74) बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे ?

(A) बी० आर० अम्बेदकर
(B) ज्योतिबा फूले
(C) कांशीराम
(D) जे० वी० पेरियार

Answer :- (C) कांशीराम

(75) गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर क्या  होती है-

(A) मजबूत
(B) ढीली
(C) कठोर
(D) अति मजबूत

Answer :- (B) ढीली

(76) किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बाँग्लादेश
(D) ब्रिटेन

Answer :- (D) ब्रिटेन

(77) ‘नर्मदा बचाओ आन्दोलन संबंधित है-

(A) पर्यावरण
(B) शिक्षा
(C) भ्रमण
(D) उर्वरक

Answer :- (A) पर्यावरण

(78) भारत में सूचना के अधिकार की माँग सर्वप्रथम किस राज्य से उठी?

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

Answer :- (B) राजस्थान

(79) लोकतंत्र में सरकारें किसके प्रति उत्तरदायी होती थी ?

(A) संसद के प्रति
(B) जनता के प्रति
(C) प्रधानमंत्री के प्रति
(D) मंत्रिपरिषद के प्रति

Answer ⇒ (B) जनता के प्रति

(80) भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई थी ?

(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B) अप्रत्यक्ष

(81) विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है –

(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) फ्रांस

Answer ⇒ (C) भारत

(82) भारतीय लोकतंत्र के कितने अंग हैं ?

(A) एक
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer ⇒ (B) तीन

(83) पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ किस देश के माओवादी नेता थे  ?

(A) भारत
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) कोई नहीं

Answer ⇒ (B) नेपाल

(84) चौदहवीं लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी रही है  ।

(A) 6 .51%
(B) 15%
(C) 11.06%
(D) 10%

Answer ⇒ (A) 6 .51%

Economics

(85) क्रेडिट कार्ड प्रसिद्ध है –

(A) पत्र मुद्रा
(B) धात्विक मुद्रा
(C) प्लास्टिक मुद्रा
(D) साख मुद्रा

Answer – (C) प्लास्टिक मुद्रा

86. अर्थव्यवस्थाओं के मुख्य प्रकार कितने हैं-

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) अनेक

Answer :- (B) तीन

87. इनमें से कौन से देश में समाजवादी अर्थव्यवस्था है ?

(A) जापान
(B) रूस
(C) भारत
(D) अमेरिका

Answer :- (B) रूस

88. भारत में वित्तीय वर्ष कब  कहा जाता है ?

(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

Answer :- (C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

89. राष्ट्रीय आय जाना जाता है किसे

(A) आय गणना विधि
(B) उत्पादन गणना विधि
(C) व्यावसायिक गणना विधि
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा

Answer :- (D) उपरोक्त सभी के द्वारा

(90) विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम क्या  है-

(A) वस्तु
(B) चेक
(C) मुद्रा
(D) प्रतिज्ञा-पत्र

Answer ⇒  (C) मुद्रा

(91) क्रेडिट कार्ड प्रसिद्ध है –

(A) पत्र मुद्रा
(B) धात्विक मुद्रा
(C) प्लास्टिक मुद्रा
(D) साख मुद्रा

Answer – (C) प्लास्टिक

Download PDF

Tagged with: 10th Class Social Science Objective Questions in Hindi pdf | 10th class Social Science objective questions in hindi pdf download | class 10 Social Science objective question in hindi pdf | class 10 Social Science objective question in hindi pdf download | class 10th Social Science objective question in hindi | Social Science class 10 objective question in hindi | Social Science objective question answer in hindi class 10 | Social Science objective question class 10th in hindi

Class: Subject:

Have any doubt

Your email address will not be published. Required fields are marked *