UPSC एक्जाम की लेटेस्ट जानकारी। 28 फरवरी से पहले ये काम जरूर करवा ले
photo credit: pinterest
UPSC एक्जाम 2023 के लिय आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 फ़रवरी थी।
आवेदन पत्र सुधार विंडो खोल दिया गया हैं और ये 28 फरवरी, 2023 तक खुली रहेगी।
इस बार 1105 पदो के लिय वैकेंसी निकली है जो की अंतिम सात सालो मे सबसे अधिक हैं
28 मई 2023 को प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) एक्जाम का आयोजन होगा
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) का नंबर फ़ाइनल मेरिट मे नही जोड़ा जाता हैं।
UPSC मेंस के लिय एड्मिट कार्ड अगस्त महीने मे जारी की जायगी
UPSC 2023 मेंस का एक्जाम 15th semptember को आयोजित किया जायगा
मेन्स पास करने के बाद छात्रो को इंटरव्यू से गुजरना होगा
2022 मे लगभग 11.52 छात्रो ने अप्लाई किया था जिसमे से 13090 छात्रो ने मेन्स एक्जाम के लिय क्वालीफाई किया था।