जाने SSC CGL Tier- I के परिणाम और शॉर्टलिस्ट की संख्या

कुल 33,55,194 विद्यार्थियों ने किया था रजिस्टर जिसमें से 3,86,652 ही CGL Tier - 2 के लिए शॉर्टलिस्ट हो पाए

CGL tier - 1 परीक्षा 01 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की गई थी जिसका रिजल्ट 9 फरवरी 2023 को घोषित किया गया

02 मार्च से 07 मार्च 2023 तक आयोजित किये जनि वाली CGL Tier - 2 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए विद्यार्थी बैठेंगे

अपना परिणाम जानने के लिए  SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और परिणाम को प्रिंट करवा कर रखे            

यूआर 148-154 ईडब्ल्यूएस 145-150 ओबीसी 141-145  एससी 120-125  एसटी 115-120  ओह 115-120  एचएच 95-98 पीडब्ल्यूडी और अन्य 50-55

कट ऑफ जाने

पहले CGL की परीक्षा में तीन चरण होते थे Tier-1,Tier-2 और Tier-3 पर अब दो ही चरण होते Tier-1 और Tier-2 

CGL tier - 1 की परीक्षा के आधार पर Assistant Audit Officer और Assistant Accounts Officer  के पद के लिए 25,071 विद्यार्थियों  शॉर्टलिस्ट हुए

Junior Statistical Officer (JSO) के पद के लिए 1149 विद्यार्थियों शॉर्टलिस्ट हुए                     

Assistant Audit Officer , Assistant Accounts Officer और Junior Statistical Officer (JSO) के अलावा अन्य पदों के लिए 360432 विद्यार्थियों शॉर्टलिस्ट हुए