NEET application form 2023 के रजिस्ट्रेशन हुए चालू , जाने लेटेस्ट अपडेट                                    

NEET 2023

NEET 2023

7 मई 2023 को होने वाली मेडिकल एंट्रेंस NEET की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल 2023 तक कर सकते है         

NEET की परीक्षा  3 घंटे और 20 मिनट की होगी जो दोपहर 2 PM  बजे शुरू होगी और शाम को 5:20 PM बजे समाप्त होगी

NEET परीक्षा में Physics, Chemistry और Biology(Botany and Zoology). में से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएगे

सेक्शन A में 35 प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है और सेक्शन B में 10 प्रश्नो का उत्तर देना अनिवार्य है

सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएगे, गलत उत्तर के लिए एक अंक कांटा जाएगा और उत्तर न देने पर 0 दिया जाएगा

NEET 2023 का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू

भारत में परीक्षण शहरों की संख्या पहले 543 थी जिसमे 58 शहरों को कम कर दिया गया है और अब केवल 543 परीक्षण शहर में परीक्षा होगी

भारतीय उम्मीदवारों के लिए शुल्क में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है General के लिए Rs.1700, General-EWS/ OBC-NCL के लिए Rs.1600 और  SC/ST/PwBD/Third Gender के लिए Rs. 1000

12वीं पास कर चुके हैं या इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी जिनकी उम्र काम से काम 17 वर्ष हो वो इस परीक्षा में भाग ले सकते है