MP Patwari  Admit Cards जारी। जाने एक्जाम से संबन्धित आवश्यक जानकारी

Image credit - Facebook

MP Patwari की परीक्षा का आयोजन दिनाक 15 मार्च 2023 से किया गया है और यह आयोजन  26 अप्रैल 2023  तक रहेगा

MP Patwari की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा और उसके बाद दोपहर 2.30 बजे  से शाम 5.30 बजे तक  रहेगा

परीक्षा का आयोजन राज्य में कई जिलों में किया गया है जिसमे  कुल ३५५५ वेकेंसीज इस के माध्यम से भरी जा सकती है

परीक्षा में दो घंटे के भीतर कुल 200 प्रश्न पूछे जाएगे और हर एक प्रश्न 1 अंक का होगा

MP Patwari की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण की जाती है  परीक्षा में उतरिण होना होगा , व्यक्तिगत साक्षात्कार को भी पास करना होगा ,अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन करना होगा

MP Patwari परीक्षा का Admit Card आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है      

परीक्षा का Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको अपने आवेदन संख्यां और जनम तिथि की आवश्यकता पद सकती है

उम्मीदवारों को अपने MP Patvari की परीक्षा का सेंटर ( केंद्र ) का पता परीक्षा के 7 दिन पहले चलेगा     

राज्य भर में होने वाली MP Patvari की परीक्षा के केंद्र इंदौर, जबलपुर, उज्जैन,मंदसौर, सीधी, भोपाल और ग्वालियर भी शामिल है