JSSC एग्जाम रद्द! जानिए फिर कब होगा  एग्जाम

photo credit: News 18

25 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में लिया था भाग 

झारखंड हाई कोर्ट ने दिया आर्डर 7000 वेकेंट पोस्ट को रद्द करने का 

नोटिफिकेशन के अनुसार, रद्द करने का कारण राज्य सरकार की योजना नीति में अनियमितताओं की ओर इशारा कर के बताया है 

एग्जाम की तिथि का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं आया है 

PGT पोस्ट में ही लगभग 3120 वेकेंट सीट को रद्द किया गया है

164 वेकेंसीज डिप्लोमा स्तर की combined competitive exam  के लिए थीं

 परीक्षा रद्द होने से विद्यार्थियो को सरकारी नौकरी मिलने मे मुश्किल हो सकती है 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (J.S.S.C.) का निर्माण झारखंड कर्मचारी चयन आयोग एक्ट 2008 द्वारा किया गया है। 

श्रीमती मृदुला सिन्हा, (IAS)  झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की पहली अध्यक्ष थी।