जेईई मेन 2023 जनवरी एवं मार्च महीने मे आयोजित किया जा रहा हैं।
अप्रैल महीने के एक्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन मार्च महीने के अंत मे हो सकता' हैं।
जेईई 2023 का रजिस्ट्रेशन लिंक ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेगा http://jermain.nta.nic.in/
कैंडिडेट जो पहले ही जनवरी में उपस्थित हो चुके थे, वे उसी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करेंगे और अप्रैल परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे।
परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल को होगी
अप्रैल महीने की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, तमिल और अन्य भाषाओं में आयोजित की जाएंगी।
जनवरी महीने के एक्जाम के परिणाम की बात करें तो लगभग 20 कैंडिडेट्स को B.E और B.Tech में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं।
photo credit: Times Now
पेपर 2 यानी बीएआरच और बीप्लानिंग परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे।
photo credit: ABP News
जनवरी महीने के एक्जाम के लिए 8.6 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया था
क्लास 12 के बेस्ट नोट्स के लिए अभी क्लिक करे