इंडियन पोस्ट Gramin Dak Sevaks (GDS) का परिणाम जाड़ी। जाने आवश्यक जानकारी

Gramin Dak Sevaks (GDS)  के registration 28 जनवरी को शुरू हो गए थे और registration की आखरी तारिक 16 फरवरी, 2023 थी

उमीदवारो की मेरिट सूची सभी circle के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर उपलब्ध है                          

Circle में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड , और कई राज्य शामिल है

उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सिस्टम द्वारा generate की गई मेरिट सूची के आधार पर GDS Engagement के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है

Indian Post ने Gramin Dak Sevaks (GDS) में Shortlist किये गए उमीदवारो को Document Verification (DV) के लिए बुलाया जाएगा

उम्मीदवारों को 21 मार्च 2023 को या उससे पहले अपने नाम के सामने दिए गए Divisional Head के माध्यम से अपने documents को verify करवाना होगा

उमीदवार को Document Verification (DV) के लिए original documents और उनकी दो photocopies के सेट साथ रिपोर्ट करना चाहिए

इस भर्ती अभियान संगठन के द्वारा Gramin Dak Sevaks (GDS) की 40,889 vacancies को भरा जाएगा                       

GDS Result कैसे चेक करे indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों पर जाएं और संबंधित राज्य का चयन करें  India Post GDS result स्क्रीन पर दिखाई देगा  डाउनलोड करें और जांचें