CRPF एड्मिट कार्ड हुआ जारी। जाने एक्जाम से जुड़ी आवश्यक जानकारी
photo credit: getty
इस साल पूरे भारत में हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पद के लिए कुल 1458 रिक्तियों की घोषणा की गई है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र 4 जनवरी 2023 से 25 जनवरी 2023 तक भरा गया था
HCM एवं ASI दोनों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में 22 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक आयोजित की जायगी
एक्जाम कुल 200 नंबरो का होगा
ऑनलाइन एक्जाम के बाद स्टूडेंट को शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा
स्टूडेंट अपना एड्मिट कार्ड CRPF के ऑफिशियल वेबसाइट(crpf.gov.in) पर जाकर डाउनलोड कर सकते है
बोर्ड के अनुसार, हॉल टिकट वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है और डाक या ऑफलाइन तरीकों से प्रदान नहीं किया जाएगा।
एक लाख से अधिक स्टूडेंट इस CRPF HCM एक्जाम मे बैठेंगे
सभी चरणों को पूरा करने के बाद कैंडिडैट को CRPF जॉइन करने के लिए appointment लेटर दिया जाएगा