Image Source: Sports India Show

8 साल साथ रहने के बाद आखिर क्यो इस खिलाड़ी ने छोड़ा धोनी का साथ

Image Source: getty

भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रविचंद्र अश्विन 2008 से 2015 तक चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ रहे।

सूत्रो के अनुसार Overbudget होने के कारण चेन्नई ने अश्विन को ड्रॉप कर दिया।

photo credit: getty

अश्विन ने 2016-2107 तक Rising Pune Supergiant के लिए खेला

photo credit: crickbuzz

Image Source: Indian TV News

अश्विन ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए किया था।

Image Source: mid-day

13 नवंबर 2011 को अपनी दोस्त पृथ्वी नारायण के साथ शादी के बंधन में बंधे और उनके दो बच्चे हैं 

Image Source: News18

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 450 से अधिक विकेट ले चुके हैं।

Image Source: TOI

अश्विन को गेंद की कई विविधताओं के लिए भी जाना जाता है और वे आर्मबॉल और कैरम बॉल का अक्सर इस्तेमाल  करते है।

Image Source: getty

हाल ही में नागपुर टेस्ट में उनके 8 विकेटो के कारण टीम को आसान जीत मिली

Image Source: getty

टीम इंडिया ने नागपुर मे Australia के खिलाफ पारी और 132 रनो से आसान जीत हासिल की

Image Source: getty

इस जीत के साथ ही भारत 4 मैचो की श्रृंखला मे 1-0 से आगे हो गया हैं।